Civil score क्या होता है? अगर आप कभी बैंक गए हो और अपने कभी क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई किया होगा या फिर लोन के लिए अप्लाई किया होगा तो आपको पता होगा की सिविल स्कोर क्या है. आज के डिजिटल दुनिया मे सिविल एक फाइनेंशियल हेल्थ के रूप मे जान जाता है. क्रेडिट कार्ड चाहिए या Emi पे कुछ खरीदन हो तो आपकी सिविल बहोत ही जyरूरी किरदार निभाती है.
सिविल स्कोर क्या होती है?
सिविल स्कोर 3 डिजिट का एक नंबर होता है. 300 से लेकर कर 900 तक होता है. ये आपके पैसे के लें देन को दर्षा ता है. यानी की अपने पहले के लिए लोन का भुगतान सही से किया है की नही. इसका फुल फॉर्म है. (Credit Information Bureau Limited) भारत की सबसे बड़ी क्रेडिट कंपनी है.
अच्छा सिविल स्कोर क्या होता है.
750 से 900 को बहुत अच्छा सिविल माना जाता है. इसे बहोत ही आसानी से लोन मिल जाता है.
700 से 749 को थोड़ा सा ठीक ठाक स्कोर माना जाता है. अगर किसी का सिविल इतना है तो आपको थोड़ा सा वेरिफिकेशन का सामना करना पड जायेगा.
650 से 699 सिविल स्कोर average माना जाता है. इतने स्कोर मे आपको लोन लेने मे थोडासा कठिनाई आ सकती है.
300 से 649 को एक खराब स्कोर माना जाता है. ऐसा सिविल स्कोर अगर किसी का है तो आपको लोन या क्टेडित कार्ड के लिए रेजेक्त का सामना करना पड़ सकता है.
एक अच्छा सिबिल स्कोर जरूरी क्यों होता है?
1.एक अच्छा सेल्स स्कोर अगर है आपका तो आपको लोन मिलने में आसानी होगी और लोन का ब्याज दर भी बहुत ही काम होगा.
2.अगर आपका अच्छा सिविल है तो बैंक को अपने भरोसा होगा कि आप उनके दिए हुए पैसे को सही समय पर ब्याज के साथ में पैसा चूका लेंगे.
3.क्रेडिट कार्ड वगैरह के लिए आपको बहुत ही आसानी से अप्रूवल मिल सकती है.
4. फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन अच्छा सिविल स्कोर होना यह दर्शाता है कि आपने ईमानदारी से पैसे भरे हैं.
2025 में सिबिल स्कोर कैसे बढ़ाए जानिए इन 10 आसान तरीके से आपका सिबिल स्कोर 2025 में बढ़ सकता है.
EMI को समय पर भरे.
आपका किसी तरीके का loan चालू है या क्रेडिट कार्ड का बिल है तो उसे सही समय पर भरे लोन भरने मे बिल्कुल भी देरी ना करे.
पुराने लोन को बंद ना करे.
पुराना लोन रिकार्ड अच्छा होता है. इस लोन को जारी रखे
आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो उसका इस्तेमाल सही से करे
क्रेडिट कार्ड से कुछ भी खरीदने के लिए लिमिट का मात्र 30 से 40% ही इस्तेमाल करे.
क्रेडिट को मिक्स करे.
पर्सनल लोन, होम लोन, और क्रेडिट कार्ड इन सभी का अच्छे से उपयोग करे ताकि आपका क्रेडिट स्कोर बड़े.
एक साथ जादा लोन के लिए ना देखे
हम जितनी बार भी किसी भी लोन के लिए फॉर्म भरते है तो बैंक सिविल चेक करती है इसे हमारा सिविल खराब होता है.
Guarantor बनने से बचे.
अगर आप किसी का लोन लेने मे गुरंटर बने हो तो अगर वो लोन नही चुका पा रहा है तो आपका भी सिविल खराब होगा.
Comments
Post a Comment