RRB TECHNICIAN RECRUITMENT 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड ने टेक्नीशियन ग्रेड 1 और सिग्नल और टेक्नीशियन ग्रेड III भर्ती 2025 की अलग अलग कैटेगरी के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दिया है जिनके पास योग्यता हो और जिनका सपना हो रेल्वे मे नौकरी पाने की वो
rrbapply.gov.in पर जाके आवेदन कर सकता है.
इस भर्ती प्रक्रिया के दौरान रिक्त स्थानों के लिए 6238 पदों को भरी जाएगी. आवेदन करने के लिए आवेदन करता आधिकारिक वेबसाइट पर विजित कर सकते है. आवेदन करने की अंतिम तारीक 28 जुलाई 2025. पेमेंट करने की अंतिम तारीख 30 जुलाई 2025 है और फॉर्म मोडीफिकेशं 1 august 2025 से चालू होगा.
पोस्ट और salary?
टेक्नीशियन ग्रेड I salary 29200 सेवेंथ पे कमिशन
टेक्नीशियन ग्रेड III Salary 19900 सेवेंथ पे कमिशन
टेक्नीशियन के लिए सेलेक्शन की प्रक्रिया क्या होगी?
टेक्नीशियन के पोस्ट के लिए सबसे पहले कंप्यूटर आधारित परीक्षा कराई जायेगी उसके बाद जो इस परीक्षा को पास करेगा उसको इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा.
ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार अधिकारी वेबसाइट पर विकसित कर सकते हैं और वहां पर यह फॉर्म फिल्लूप कर सकते हैं.
यहाँ चेक करे उम्र सीमा और एलिजिबिलिटी
टेक्नीशियन ग्रेड I के लिए उम्र सीमा RRB द्वारा जो सुनिश्चित किया गया है वो कम से कम 18 साल होगी चाहिए और जादा से जादा 33 साल होनी चाहिए
टेक्नीशियन ग्रेड III के लिए उम्र जो निर्धारित की गई है वो कुछ इस प्रकार है. उम्मीदवारों की आयु कम से कम 18 साल होनी चाहिए और जादा से जादा 30 साल होनी चाहिए
आयु निर्धारित करने के लिए 1 जुलाई 2025 का कट ऑफ दिया गया है.
और आरक्षण से जुड़े लोगो को नियम के अनुसार अधिकतम उम्र सीमा मे छुट दी जायेगी.
टेक्नीशियन के लिए आवेदन भुगतान कितना करना होगा?
टेक्नीशियन के पद के लिए आवेदन शुल्क भुगतान ansichi जाती वालो को 500 रुपये की भुगतान की जायेगी. कंप्यूटर आधारित टेस्ट होने के बाद उम्मीदवारों को बैंक चार्ज कट करके 400 रुपये वापिस उनके बैंक अकाऊंट मे return कर दिया जायेंगे.
अनसोचित् जाती और अनुसूचित जनजाति, भूतपूर्व सैनिक, दिव्यंक जन, महिला trangender, अल्पसंखित या बहुत ही पिछड़े वर्ग के लोगो के लिए आवेदन शुल्क 250 है जो की कंप्यूटर टेस्ट के बाद आवेदन करता के खाते मे आवेदन शुल्क को भेज दिया जायेगा.
कितने समय की परीक्षा होगी
टेक्नीशियन ग्रेड I और III के लिए परीक्षा की अवधी 90 मिनिट की है. जिसमे आवेदन करता को 100 प्रश्नो की उत्तर देने होंगे जिसमे हर गलत जवाब पे 1/3 की नेगेटिव मरकिंग है.
ऐसे करे आवेदन
1.सबसे पहले railway के official website को विजित करिए
3.होम पेज पर जाके आपको टेक्नीशियन पद से संबंधित फॉर्म के लिंक पे क्लिक करे
4.उसके बाद आपको उसर ID और पासवर्ड बनाने होंगे
5.ID पासवर्ड बन जाने के बाद आपको फोर्स मे अपने डिटेल्स को अच्छे से भरके सुबमित् karna होगा
6. उसके बाद आपको आवेदन फीस भरना होगा और फिर पुरा फॉर्म सुबमित् करना होगा.
देश मे बहुत सारे युवा लोगो का सामना है की वो सरकारी नौकरी करे लेकिन लोगो को अच्छा जनकारी नही मिल पति है.
Comments
Post a Comment