1994 ये साल bollywood के लिए बहुत ही खाश था. इस दौर मे bollywood मे एक से बढ़ के से सुपर स्टार का बोल बाल था. एक्शन रोमांस comedy हर तरह की फिल्म बन रही थी. 90s ke दशक को music का दशक मान जाता है. फिल्म इंडस्ट्री बहुत ही सरहनी काम कर रहा था. तो चलिए जानते है bollywood मे 1994 मे किस सुपर स्टार का दबदबा था.
1.
सलमान खान -रोमांस और एक्शन से भरपूर1994 की सलमान खान की फिल्म
1.हम आपके हैं कौन
1.चांद का टुकड़ा
1994 में सलमान खान की फिल्मों का जादू पूरे देश में छाया हुआ था फिल्म रिलीज होते ही हम आपके हैं कौन सलमान खान पूरे देश में रातों-रात एक पारिवारिक हीरो रोमांटिक हीरो के रूप से जाने जाने लगे. हम आपके हैं कौन सलमान खान के करियर का मिल का पठार साबित हुआ यह फिल्म सलमान खान के करियर का टर्निंग पॉइंट भी कहा जाता है.
2. आमिर खान- Perfection की शुरुआत:
आमिर खान की 1994 की फिल्म
1. अंदाज अपना अपना
1994 में आमिर खान सलमान खान के साथ में आई थी अंदाज अपना अपना जिसने बॉलीवुड में धमाल मचा दिया था यह मूवी शुरू में खास प्रदर्शन नहीं कर पाया लेकिन बाद में यह मेडिकल साबित हुई थी जो की कॉमेडी का दुनिया में आज भी इस मूवी का नाम लिया जाता है.
आमिर खान और सलमान खान के लिए जोड़ी परदे पर लोगों को खूब हसाया.
3. शाहरुख खान- रोमांस का बादशाह
सलमान खान की 1994 की फिल्म
1.कभी हा कभी ना
2.अंजाम
1994 तक शाहरुख खान अपने आप को रोमांटिक एक्टर और नेगेटिव रोल में खुद को साबित करने के लिए प्रयास कर रहे थे कभी हा कभी ना में उन्होंने खुद को एक सिंपल बॉय के रोल में साबित किया दूसरी तरफ अंजाम में उन्होंने नेगेटिव रोल का किरदार निभाया.
4. गोविंदा- कॉमेडी के बादशाह:
1994 में गोविंदा की फि फिल्म
1.राजा बाबू
2.आंखें
3.खुद्दार
1994 गोविंदा ने एक ऐसा मकान हासिल किया जो सबके लिए मुमकिन नहीं है एक्शन और कॉमेडी से भरपूर गोविंदा की यह फिल्में कमाई के मामले में भी रिकॉर्ड तोड़ी थी उनकी डांस स्टाइल कॉमिक टाइमिंग इसमें गोविंद को बेहतरीन कलाकार के रूप में पेश किया और उनको मसाला मूवी किंग के रूप में साबित कर दिया.
5. अक्षय कुमार- मार्शल आर्ट से बना स्टार
1994 में आई अक्षय कुमार की फिल्म
1.मैं खिलाड़ी तु अनाड़ी
2.सिहाग
3.मोहरा
1994 में अक्षय कुमार ने एक से बढ़कर एक फिल्में दी मैं खिलाड़ी तु अनाड़ी सुहाग मारा जैसे फिल्मों के साथ में उन्होंने अपने आप को एक एक्शन हीरो के रूप में स्थापित किया कुछ समय में मार्शल आर्ट सबके लिए मुमकिन नहीं था इसके लिए अक्षय कुमार का एडवांटेज मिला और वह एक एक्शन हीरो के रूप में बॉलीवुड में फेमस हो गया. और इन फिल्मों ने उनके करियर में एक टर्निंग प्वाइंट साबित हुई.
6. सनी देओल -दमदार एक्शन और डायलॉग के
1994 में सनी देओल की आई फिल्में
1.इम्तिहान
2.दरार
1994 में सनी देओल फिल्म इमोशन से भारी हुआ करती थी और उनकी डायलॉग डिलीवरी के तो दो दीवाने हुआ करते थे उनकी फिल्में लोगों को खूब पसंद आ रही थी. सनी देओल की दमदार डायलॉग और उनके एंकर लुक ने लोगों को काफी इंप्रेस किया था.
1994 के और भी चमकते सितारे थे उनका नाम कुछ किस प्रकार है.
अनिल कपूर 1942- ए लव स्टोरी
जैकी श्रॉफ- क्रांतिवीर
मिथुन चक्रवर्ती- 994 में मिथुन का भी डब्बा काफी रहा था
1994 की सबसे दमदार फिल्मे
1.हम आपके हैं कौन
2.राजा बाबू
3.मोहरा
4.अंदाज अपना अपना
5.मैं खिलाड़ी तु अनाड़ी
1994 में अक्षय कुमार गोविंदा सलमान खान जैसे एक्टर में अपना दबदबा बनाया और लोगों को इंटरटेन किया 90 के दशक में वैसे तो हर महीने एक से बढ़कर एक फिल्में रिलीज हो रही थी उसे दर को याद करना अपने आप में एक किसी एडवेंचर से काम नहीं है.
तो ये रही 1994 की सबसे अच्छे और famous अक्टर और उनकी मूवी.
Comments
Post a Comment