Saiyara के सामने टिक पायेगा पवन कल्याण और बॉबी देओल की फिल्म. एक बार फिर से हो गया वस साउथ vs बॉलीवुड फँसके बिच में सैयारा फ़िल्मी की अंधी अभी ख़तम भी नहीं हुई थी की पवन कल्याण और बॉबी देओल की और और फिल्म बॉक्स ऑफिस में धमाल मचने के लिए आ गयी है.ऐसे में ये फंस के लिए किसी लाटरी से काम नहीं है.फिल्म: हरी हरा वीरा मल्लू जिसके डायरेक्टर है कृष जगारलामुडी , एक्टर की बात करे तो साउथ से बेस्ट एक्टर पवार कल्याण लीड रोल में है और बॉबी देओल है , नरगिस फाखरी और निधि अग्रवाल भी इस फिल्म में देखने को मिल जायेंगे.
पिछले कई सालो से बॉलीवुड सफर कर रहा था ज्यादा तर हिंदी फिल्मे कुछ खाश कमल नहीं कर प् रही थी इसी बिच सैयारा ने आते ही धमाल मचा रखा है इस फिल्म को देखने के लिए लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी है ६ दिन में सैयारा ने करीब १५० करोड़ रुपये कमा लिए है.
इसी बीच दर्शकों को एक और बहुत बड़ा सौगात मिला है पवन कल्याण और बॉबी देओल स्टार फिल्म के तौर पर. खाली फिलहाल में हरिहर वीर मालू पार्ट 1 को रिलीज किया गया है जो की एक्शन मूवी है यह फिल्म आपको 97 सत्य साड़ी में लेकर जाती है हिस्टॉरिकल मूवी बड़े स्क्रीन में देखने में जो मजा है वह बहुत ही अलग एक्सपीरियंस होता है. इस फिल्में छत्रपति शिवाजी महाराज के देहांत के बाद मुगल साम्राज्य औरंगजेब ने जो जो अत्याचार की है देश के अंदर वह सारी चीज दिखाई गई है. हिस्टोरियन के माने तो उसे समय मुगल साम्राज्य औरंगजेब का अत्याचार अपने चरण सीमा पर था हिंदुओं पर थोप जजिया कर चरम सीमा पर था इसी बीच एक आवाज उठी औरंगजेब के अत्याचारों के विरोध में वह वीरामाल्लू यानी पवन कल्याण का था. इसी बीच वीरामाल्लू सनातन धर्म की रक्षा मुगलों के शिकंजे से एक शहर को आजाद करने के लिए सदियों पुराने कोहिनूर हीरो को हासिल करते हैं.
शानदार अभिनय और निर्देशक
हरिहर वीर मल्लू पार्ट 1 बहुत ही बड़े बजट की फिल्म है ऐसे हिस्टोरिकल और एडवेंचर मूवी जिसको आपको भाव सेट देखने को मिलेगा इस फिल्म के निर्देशक कमल के किए गए हैं इसका निर्देशन कृष जगनला मुड़ी ने किया है उन्होंने कहानी को इतनी बेहतरीन तरीके से लोगों के सामने उपस्थित किया है यह देखकर आपको लगेगा कि आप खुद इस कहानी को जी रहे हैं स्क्रीनप्ले कुछ इस तरीके से लिखा गया है कि मानव यह सब कुछ आपकी आंखों के सामने और असल में चल रहा है.
और बात एक्टिंग कर तो पवन कल्याण ने इस फिल्म में मार्शल आर्ट की महारत दिखाई है और उन्होंने कोरियोग्राफी अपने हाथों से किया है और उसके बाद बॉबी देओल ने तो एक्टिंग में जैसे मानव जानी डाल दी हो पिछले कुछ फिल्मों में हमने देखा है बॉबी देओल की प्रदर्शन को और उनकी एक्टिंग को इस प्रकार इस फिल्में बॉबी देओल ने क्रूर सम्राट औरंगजेब के रूप में एक बहुत ही प्रभावशाली भूमिका निभाई है जिसको देखते बनता है हालांकि उनके किरदार को और भी अच्छे से फिल्माया जा सकता था उसके बाद जितने भी फिल्म में कलाकार थे उन्होंने एक बहुत ही बेहतरीन एक्टिंग का प्रदर्शन किया है.
फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर और बीएफएक्स
अगर फिल्म के बीएफ सेक्स और बैकग्राउंड स्कोर की बात की जाए तो बैकग्राउंड म्यूजिक कमल का लगा जो आपको हर कड़ी से जुड़े रखता है. और इस फिल्में मुगल युग के शानदार सेतु और विशाल दृश्य को दिखाती है जो की बहुत ही खूबसूरत और शानदार लगता है लोगों के लिए यह फिल्म अलग अनुभव वाली हो सकती है लेकिन कुछ साइंस में आपको ऐसा लग सकता है कि यहां पर वीएफएक्स की कमी है.
अंत में बस इतना कहना चाहता हूं कि हरिहर वीरामाल्लू पार्ट वन को आप देखते हैं तो एक बार जरूर जाइए थिएटर में और इस हिस्टोरिकल और टाइम पीरियड के मूवी कब बड़े पर्दे पर मजे लीजिए इस फिल्म दिखाए गए बड़े सेट और शानदार एक्शन आपको थिएटर में देखकर बहुत ही मजा आएगा पवन कल्याण और बॉबी देओल की पहली बार स्क्रीन शेयर करते हुए यह नजारा अब देखेंगे तो आपको जरूर पसंद आएगा.
Comments
Post a Comment